Home देश बिहार की खराब सड़कों को लेकर लोकसभा में भिड़े भाजपा और जेडीयू...

बिहार की खराब सड़कों को लेकर लोकसभा में भिड़े भाजपा और जेडीयू के सांसद

0

बिहार (Bihar) में गठबंधन सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal)(United) के बीच पिछले काफी समय से चले आ रहे मतभेद उस समय सबके सामने आ गए जब लोकसभा (Lok Sabha) में राज्‍य ग्रामीण सड़क परियोजना (State Rural Roads Project) और विकास गतिविधियों (Development Activities) में प्र‍गति की कमी को लेकर दोनों पार्टी के सांसद आपस में ही भिड़ गए. मंगलवार को लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने बिहार सरकारकी आलोचना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपने राज्‍य में काम पूरा नहीं कर पाई. उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अन्‍य राज्‍य बिहार से इस मामले में काफी आगे निकल गए हैं.

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंजाचयती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने उन आकड़ों का हवाला दिया, जिससे पता चलता है कि बिहार सरकार पीएमजीएसवाई के तहत लक्ष्य को पूरा करने में विफल रही है. इस बात से नाराज जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मंत्री गिरिराज सिंह से सवाल किया कि क्या कार्य पूरा करने और इस ओर कार्य की प्र‍गति को तेज करने के लिए उनकी ओर से राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ कभी कोई बैठक की गई थी. भारत में गांवों का चेहरा बदलने के लिए भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मैं बिहार की सरकार से काफी निराश हूं. बिहार में फेज 1 और फेज 2 में स्‍वीकृत की गई सड़कों का काम अभी भी अधूरा पड़ा है. पहले और दूसरे चरण का काम पूरा नहीं हो सका है और तीसरे चरण का काम अभी शुरू भी नहीं हो सका है.