Home देश सोना और चांदी हुए सस्ते, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का नया...

सोना और चांदी हुए सस्ते, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का नया भाव

0

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 15 दिसंबर 2021 को सोने के भाव में (Gold Price Today 15 December 2021) गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इसके बाद भी सोने के दाम 47 हजार रुपये के ऊपर बरकरार रहे. चांदी की कीमतों (Silver price Today 14 December 2021) में आज गिरावट दर्ज की गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में महज 297 रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 556 रुपये की कमी आई.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 297 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 47,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,316 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी के दाम में भी गिरावट तेजी दर्ज की गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 556 रुपये की मामूली तेजी के बाद 59,569 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 60,125 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

सोने के दाम में क्‍यों आई कमी?
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को कॉमेक्‍स (COMEX) पर गोल्‍ड के हाजिर भाव (Spot Gold Prices) कमजोर होकर 1,769 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यूएस एफओएमसी मीटिंग के नतीजे से पहले सोने की कीमतों में दबाव था.