Home देश लोकसभा में लखीमपुर खीरी केस पर चर्चा की मांग, राज्‍यसभा सोमवार तक...

लोकसभा में लखीमपुर खीरी केस पर चर्चा की मांग, राज्‍यसभा सोमवार तक स्‍थगित

0

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शुक्रवार को फिर राज्‍यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में हंगामा हुआ. हंगामे के कारण राज्‍यसभा को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. वहीं लोकसभा को हंगामे के कारण दोपहर 2 बजे तक स्‍थगित किया गया है.
वियतनाम के नेशनल असेंबली के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उप राष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा अध्‍यक्ष एम वेंकैया नायडू के साथ बैठक की है.

बैंकों के निजीकरण और मर्जर के खिलाफ संसद के निलंबित सांसदों और अन्‍य सांसदों ने संसद परिसर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्‍होंने बैंक हड़ताल का भी समर्थन किया.
लोकसभा में भी शुक्रवार को लखीमपुर खीरी केस को लेकर हंगामा जारी रहा. इसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है.

वेंकैया नायडू ने इस दौरान कहा, ‘आज मैंने सदन के नेता और विपक्ष के कुछ वरिष्ठ सदस्यों के साथ बात की. मैं आप में से हर एक से अपील करना चाहता हूं, कृपया यह देखने के लिए कुछ आम सहमति बनाएं कि सदन में सामान्य रूप से काम चले. मैं सोमवार तक के लिए सदन को स्‍थगित कर रहा हूं.’

राज्‍यसभा में चेयरमैन वेंकैया नायडू ने संसद की कार्यवाही में हंगामे को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने शुक्रवार को राज्‍यसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया है.

आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से पारित उस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और चर्चा की मांग की, जिसमें महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से 21 साल तक बढ़ा दी गई थी.
कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर विपक्ष लगातार अजय मिश्रा का इस्‍तीफा मांग रहा है.
सरकार की ओर से 20 दिसंबर को प्रोहिबिशन ऑफ चाइल्‍ड मैरिज एक्ट, 2006 (संशोधन) भी लाया जा सकता है. केंद्रीय कैबिनेट की ओर से महिलाओं की न्‍यूनतम वैवाहिक उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने का निर्णय लिया गया है.