Home देश भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह, जीत को लेकर...

भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह, जीत को लेकर कही ये बात

0

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का ऐलान किया है. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात करने पहुंचे थे, जहां गठबंधन को लेकर दोनों दलों में सहमति बनी.

गठबंधन पर अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, “हम चुनाव के लिए तैयार हैं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं. सीट बंटवारे पर फैसला जीत की प्राथमिकता के मद्देनजर सीट-टू-सीट के आधार पर लिया जाएगा, हम इस चुनाव को जीतने के लिए 101% सुनिश्चित हैं.”

ज्ञात हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.