Home देश निवेशकों का भरोसा घटा, FPI ने दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों...

निवेशकों का भरोसा घटा, FPI ने दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों से निकाले 17,696 करोड़ रुपये

0

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (​Foreign Portfolio Investors – FPIs) ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते पैदा हुई अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले बॉन्ड खरीद बंद करने के बीच दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों से 17,696 करोड़ रुपये निकाले हैं.

आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपये, ऋण खंड से 4,066 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स से 160 करोड़ रुपये निकाले. एफपीआई ने नवंबर में भारतीय बाजारों में 2,521 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की थी.