Home देश देश के 6 एयरपोर्ट पर आज से RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य.

देश के 6 एयरपोर्ट पर आज से RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य.

0

देश में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को देखते हुए देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्‍ट (RT-PCR Test) की प्री बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सबसे ज्‍यादा जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ये नियम लागू किया गया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एयर सुविधा पोर्टल में संशोधन किया जाएगा ताकि ज्‍यादा जोखिम वाले देशों से आने वाले या फिर वहां पर 14 दिनों तक रहने वाले लोगों की प्री बुकिंग कराई जा सके.

बता दें कि जिन 6 एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्‍ट की प्री बुकिंग अनिवार्य की गई है उनमें दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं. मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी 6 एयरपोर्ट पर ही इसे अनिवार्य किया गया है ताकि इस बदलाव के बाद सिस्‍टम को स्थिति को देखा जा सके. अगर इन 6 एयरपोर्ट पर सबकुछ ठीक रहा तो इसे अन्‍य एयरपोर्ट पर भी अनिवार्य कर दिया जाएगा. RT-PCR टेस्‍ट आमतौर पर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण का पता लगाने, ट्रैक करने और अध्ययन करने के लिए सबसे सटीक टेस्ट माना जाता है.