Home देश Omicron की दिल्‍ली में रफ्तार तेज, 4 और नए केस आए सामने,...

Omicron की दिल्‍ली में रफ्तार तेज, 4 और नए केस आए सामने, राजधानी में अब कुल 28 मामले

0

दिल्‍ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के चार और नए मामले सामने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की संख्‍या बढ़कर 28 हो गयी है. फिलहाल संक्रमित पाए गए सभी चार लोगों को दिल्‍ली के साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले आज सुबह दो और मामले सामने आए थे, लिहाजा आज ओमिक्रॉन के छह मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 28 में से 12 मरीजों को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है. इस वक्‍त 12 मरीज एलएनजेपी और चार मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज की मंजूरी दी जाए.