Home देश भारत सीरीज के लिए नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन मार्क पेश, मंत्रालय ने...

भारत सीरीज के लिए नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन मार्क पेश, मंत्रालय ने संसद को दी जानकारी

0

देश में नए वाहनों के लिए भारत सीरीज (बीएच-सीरीज) के लिए नया रजिस्‍ट्रेशन चिह्न पेश किया गया है. संसद (Parliament) में बुधवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways ) ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्‍त में नए वाहनों के लिए नया पंजीकरण चिह्न यानी भारत सीरीज (Bharat series) ( बीएच सीरीज) पेश किया गया था. भारत व्हीकल सीरीज से केंद्र सरकार के कर्मचारी, आर्मी और उन दूसरे लोगों को फायदा होगा, जो नौकरी और काम के सिलसिले में अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य में रहते है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि भारत सीरीज के तहत वाहन पंजीकरण सुविधा रक्षा कर्मियों, केंद्र सरकार राज्‍य सरकार केंद्र राज्‍य सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कंपनियों संगठनों के कर्मचारियों के लिए स्‍वैच्छिक आधार पर उपलब्‍ध होगी, जिनके कार्यालय चार या उससे अधिक राज्‍यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नए वाहनों के लिए भारत सीरीज़ (Bharat series) के इस नियम के तहत नए वाहनों को BH सीरीज में रजिस्टर्ड करवाना होगा.

नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्‍यों में जाने वाले वाहन मालिकों को होगा फायदा

इस सीरीज का सबसे ज्यादा फायदा उन वाहन स्वामी को होगा, जो नौकरी के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं. Bharat series के तहत रजिस्ट्रेशन नंबर लेने से उन वाहन स्वामी को नए राज्य में जाने पर नया रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी और वाहन मालिक नई व्यवस्था के तहत दूसरे राज्य में शिफ्ट होंगे तो वह पुराने रजिस्ट्रेशन से ही अपने वाहन को आसानी से रोड पर चला सकेंगे.