Home देश ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के डॉक्टर्स का बड़ा खुलासा, फेफड़े को प्रभावित...

ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के डॉक्टर्स का बड़ा खुलासा, फेफड़े को प्रभावित नहीं कर रहा है ये वेरिएंट

0

भारत समेत पूरी दुनिया के लिए ओमिक्रॉन (Omicron) एक बड़ी समस्या बना हुआ है. कोरोना के इस नए वेरिएंट ने कोविड की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की संभावना को भी बढ़ा दिया है. भारत में लगातार ओमिक्रॉन (Omicron In India) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 350 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Omicron in Delhi) में 67 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 40 संक्रमितों का इलाज शहर के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में चल रहा है.

इस बीच ओमिक्रॉन से ग्रसित होने वाले मरीजों को लेकर एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर्स के अनुसार एलएनजेपी में आने कुल संक्रमितों में से अब तक 19 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है. डॉक्टर्स ने वायरस के व्यवहार पर बात करते हुए कहा कि अस्पताल में अब तक आने वाले ओमिक्रॉन के मामले असिम्प्टोमैटिक थे.