Home देश IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र संस्‍थान की बेहतरी के लिए देंगे 17...

IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र संस्‍थान की बेहतरी के लिए देंगे 17 करोड़ रुपये का दान

0

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानबॉम्बे (IIT Bombay) ने 26 दिसंबर को अपने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस खास मौके पर हर साल की तरह की सिल्‍वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों के लिए भी विशेष आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 1996 बैच के छात्रों ने लिगेसी प्रोजेक्ट (Legacy Project) के तहत संस्‍थान को 17 करोड़ रुपये देने का वादा किया. बता दें कि लिगेसी प्रोजेक्‍ट के तहत दान में मिलने वाली धनराशि को संस्‍थान की बेहतरी के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है.

सिल्वर जुबली बैच (1996 का बैच) ने लिगेसी प्रोजेक्ट के तहत आईआई बॉम्‍बे को 17 करोड़ रुपये की राशि देने का वादा किया है. लिगेसी प्रोजेक्ट के तहत इससे जुड़े छात्र संस्‍थान और संस्‍थान में आने वाले नए छात्रों की बेहतरी के लिए दान देते हैं. आईआईटी बॉम्‍बे के निदेशक सुभाष चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों और अतिथियों का स्वागत किया.

इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने IIT मुंबई की सफलता की सराहना की. बता दें कि IIT बॉम्‍बे विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 में पहले स्‍थान पर है. इस खास मौके पर पूर्व छात्रों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. आईआईटी बॉम्‍बे के पूर्व छात्रों को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, इसमें पहला विशिष्ट सेवा और दूसरा अध्याय सेवा सम्‍मान था.