Home देश जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. अगर आपको भी जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा कोई कामकाज निपटाना है तो आप उससे पहले छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जनवरी महीने 4 या 6 दिन नहीं बल्कि पूरे 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में आप बैंक जाने से पहले ये जरूर देख लें कि आपके राज्य के बैंक खुले हैं या बंद हैं.

जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 7 वीकेंड की छुट्टी हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी.

जनवरी 2022 में Bank Holidays
आइए जानते हैं कि जनवरी 2022 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें. पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं.

1 जनवरी: नए साल का दिन (देश भर में मनाया जाएगा)
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (कई राज्यों में मनाया जाता है)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश भर में मनाया जाता है)
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)

इन वीकेंड पर भी बंद रहेंगे बैंक
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार