Home देश नए साल पर खुशखबरी, LPG सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपए की...

नए साल पर खुशखबरी, LPG सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपए की कटौती, जानिए नया रेट

0

Commercial LPG cylinder prices: नए साल पर एलपीजी ग्राहकों के लिए एक राहत वाली खबर आई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमतों में 102.50 रुपए की कटौती की है. नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगी. हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें
IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है.

घरेलू रसोई गैस में कोई बदलाव नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है.