Home देश Tata की गाड़ियों की बढ़ी मांग, दिसंबर में बिके 35 हजार से...

Tata की गाड़ियों की बढ़ी मांग, दिसंबर में बिके 35 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स

0

भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 35,299 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट्स बेची थीं.

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री 99,002 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 यूनिट्स थी. इस तरह इसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल बिजनस यूनिट) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की वृद्धि यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद तीसरी तिमाही के दौरान कई नए मील के पत्थर बने.