Home देश असम, नगालैंड से AFSPA हटाने पर अगले 45 दिनों में लिया जा...

असम, नगालैंड से AFSPA हटाने पर अगले 45 दिनों में लिया जा सकता है फैसला: हिमंता बिस्वा सरमा

0

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA)को हटाने को लेकर अगले 45 दिनों के अंदर कोई सकारात्मक फैसला किया जा सकता है. सरमा ने कहा कि अधिनियम के सिलसिले में पड़ोसी नगालैंड में जल्द ही ‘कुछ सकारात्मक घटनाक्रम’होंगे. इस राज्य में भी अफ्सपा लागू है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद के कमजोर पड़ने के चलते असम के पांच-छह जिलों को छोड़ कर राज्य से सेना हटा ली गई है. सरमा ने ये भी कहा कि इस साल अफ्सपा की समीक्षा की जाएगी इसके बाद इसे हटाने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों से AFSPA हटाने को लेकर एक कमेटी बनाई है. नगालैंड में सेना के हाथों पिछले साल दिसंबर में 13 आम लोगों के मारे जाने और एक अन्य घटना में एक और व्यक्ति की मौत के बाद असम में भी AFSPA हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.