Home देश सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी, गोल्ड की कीमतें पिछले 6 साल...

सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी, गोल्ड की कीमतें पिछले 6 साल के निचले स्तर पर

0

अगर आप सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, सोने के दाम (Gold Price) इस समय अपने छह साल के निचले स्तर पर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव इस समय 48 हजार रुपये के आसपास चल रहा है जो कि 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के इसके ऑल टाइम हाई से 8 हजार रुपये नीचे है.

मार्केट एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदारी की सलाह
कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय सोने की कीमतें इसके ऑलटाइम हाई से 8000 रुपये नीचे दिख रही है और जब भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे जाता है तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है. यहां तक की पिछले पखवाड़े के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था.