Home देश अंडरपास न बनने से कटा है 10 गांव का संपर्क, 17 दिनों...

अंडरपास न बनने से कटा है 10 गांव का संपर्क, 17 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने BJP MLC को घेरा

0

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जनपद के करीब 10 गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. यहां गोहाना तहसील के 10 गांवों के लिए अंडर पास नहीं होने से लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. महिलाएं प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल तक नहीं पहुंच पातीं और स्कूल जाना भी मुश्किल ही है. इसी को लेकर करीब 17 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. टेंट लगाकर रात दिन ठंड में धरना देने के दौरान शनिवार को के समय धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी दौरान ग्रामीणों ने रास्ते से जा रहे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी एके शर्मा का काफिला रोक दिया. एमएलसी एके शर्मा से किसानों ने अंडरपास की मांग की. एके शर्मा ने इस पर अधिकारियों से बात की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा. उच्च अधिकारियों के पास मामले की जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही एके शर्मा ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों और किसानों का धरना खत्म करा दिया.