Home देश Covid-19 से लड़ने में बहुत काम आते हैं ये गैजेट, क्‍या आपके...

Covid-19 से लड़ने में बहुत काम आते हैं ये गैजेट, क्‍या आपके घर पर हैं ये….

0

देश और दुनिया में Covid-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन बढ़ते मामलों ने लोगों के जेहन में दूसरी लहर के खौफनाक मंजर की यादें ताजा कर दी हैं. कोरोना की दूसरी लहर में न दवा मिली और न ही जरूरी मेडिकल उपकरण.

इसलिए आज जरूरी है हमारे घरों में कुछ ऐसे गैजेट जरूर होने चाहिए जिनका प्रयोग हम इमरजेंसी में कर सकें. आज हम आपको ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो न केवल सस्‍ते हैं बल्कि बाजार में आसानी से उपलब्‍ध भी हैं और उनको यूज करना भी सरल है.

पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter)
कोविड-19 की जांच में पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter) काफी महत्वपूर्ण गैजेट है. कोरोना (Corona) संक्रमित व्‍यक्ति का ब्लड ऑक्सीजन लेवल (blood oxygen level) की जांच थोड़े-थोड़े अंतराल पर करनी होती है. ऑक्सीजन लेवल गिरना खतरनाक हो सकता है. इस उपकरण को आप अपने हाथ की उंगली पर लगाकर पल्स रेट का पता लगा सकते हैं. यह आपके पूरे परिवार के काम आती है. इसलिए यह घर में जरूर होना चाहिए। पल्स ऑक्सीमीटर बाजार में भी उपलब्‍ध है. इसकी कीमत 500 रुपये से शुरू हो जाती है.