Home देश Corona की नई गाइडलाइन जारी, गहलोत सरकार ने और बढ़ाई पांबदियां, पढ़ें...

Corona की नई गाइडलाइन जारी, गहलोत सरकार ने और बढ़ाई पांबदियां, पढ़ें नये नियम

0

कोरोना के कहर (Corona) से जूझ रहे राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने बुधवार को फिर से नई गाइडलाइन (New Corona Guideline) जारी की है. कोरोना के तेजी बढ़ रहे केसेज के कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर और दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के नगर निगम क्षेत्रों में आने वाली आठवीं तक की स्कूलों को 17 जनवरी तक के लिये बंद (Schools closed) कर दिया गया है. वहीं बाकी जिलों में इसको लेकर जिला कलेक्टर्स फैसला लेंगे. दूसरी तरफ ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ को भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नई गाइडलाइन 7 जनवरी से लागू होगी.

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में कोरोना की समीक्षा की गई थी. बैठक के बाद गृह विभाग ने रात को नई गाइडलाइन जारी कर दी. बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ते केसेज पर चिंता जताते हुये सभी को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई. वहीं इसकी लगातार मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया
गया है.
नई गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु

– नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम.
– जिन दफ्तरों में सामाजिक दूरी संभव नहीं उनके लिए हो सकेगा निर्णय.
– आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में नहीं होगा वर्क फ्रॉम होम.
– जयपुर-जोधपुर नगर निगम क्षेत्रों में 17 जनवरी तक कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
– जयपुर और जोधपुर के अलावा शेष जिलों में कलेक्टर्स ACS (शिक्षा) से चर्चा के बाद स्कूलों को लेकर फैसला लेंगे.
– ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी पढ़ाई.
– शिक्षण संस्थानों- कार्यालयों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी.
– प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे.
– ऑफिस में कोरोना संक्रमण मिलने पर 72 घंटे ऑफिस बंद रहेगा.
– गर्भवती महिलाओं-बुजुर्गों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी.
– प्रदेशभर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू जारी रहेगा.

राजस्थान में आज 1883 नए मामले सामने आये
राजस्थान में बुधवार को भी कोरोना केसेज में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 1883 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक मौत जयपुर और एक जोधपुर में हुई है. आज भी कोरोना के सबसे ज्यादा 1138 नए मामले जयपुर में पाये गये हैं. कुल 1883 नए मामलों में 62 केस ओमिक्रॉन के हैं.