Home देश बीकानेर में टूटा बारिश का 32 साल का रिकॉर्ड, पानी के साथ...

बीकानेर में टूटा बारिश का 32 साल का रिकॉर्ड, पानी के साथ बह गई मूंगफलियां

0

राजस्थान के विभिन्न इलाकों गत दो दिन से हो रही बारिश (Rain) ने सर्दी बढ़ा दी है. बीकानेर में सर्दी (Winter) के मौसम में बारिश (मावठ) का 32 साल का रिकॉर्ड टूट गया. बीकानेर में बुधवार को जमकर बारिश हुई. जनवरी के महीने में हुई इस बारिश से किसानों मेहनत पानी में बह गई. जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी में रखी किसानों की मूंगफली (Groundnut) पानी के दरिया के साथ बह गई. इससे किसानों को जबर्दस्त नुकसान हुआ. कृषि मंडी प्रशासन की इस लापरवाही से किसान खासे नाराज हैं.

पश्चिम विक्षोभ के चलते बीकानेर जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीकानेर कृषि मंडी में मूंगफली बेचने आए किसानों को बुधवार को बारिश का कहर झेलना पड़ा. तेज बारिश के चलते किसानो की मूंगफली की ढेरियां और बोरियां पानी में तैरती रही और किसान उन्हें बचाने में जुटे रहे. बीकानेर में 32 साल बाद जनवरी के महीने एक दिन में 20 मिमी बारिश हुई है. इस बारिश में किसानों के अरमान भी बह गये.

दोपहर में करीब तीन घंटे चला जोरदार बारिश का दौर
इन दिनों मंडी में मूंगफली की आवक अधिक होने से किसानो को टीन शेड में मूंगफली रखने की जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसान मूंगफली को मंडी की सड़कों पर रखने को मजबूर थे. लेकिन इस बीच बुधवार को हुई बारिश ने सब सत्यानाश कर दिया. बीकानेर में बुधवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. दोपहर करीब 1 बजे बारिश ने जोर पकड़ लिया. लगभग तीन घंटे तक हुई अच्छी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

करीब 50 हजार बोरियां खुले में मंडी परिसर में रखी थी
किसानों ने मंडी में रखी अपनी मूंगफली की फसल को तिरपाल से ढककर बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मंडी की सड़कों पर पानी भरने से उनकी मूंगफली पानी में जलमग्न हो गई. बताया जा रहा है कि किसानों को कम से कम पांच हजार बोरी मूंगफली का नुकसान हुआ. करीब 50 हजार बोरियां खुले में मंडी परिसर में रखी थी.

बीजेपी ने सरकार को घेरा
बारिश से अनाज मंडी में रखी किसानों की मूंगफली को नुकसान होने पर देहात बीजेपी ने चिंता जताई है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि बीकानेर कृषि मंडी में किसानों के सामने बारिश से बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. मंडी में मूंगफली की बंपर आवक है लेकिन इंतजाम नाकाफी होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है.