Home राष्ट्रीय Credit Card Payment: नहीं किया है सही समय पर क्रेडिट कार्ड के...

Credit Card Payment: नहीं किया है सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट, लग सकता है अब इतना जुर्माना!

0

आजकल के समय में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग हम सभी की जिंदगी में बहुत बढ़ गया है. ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) से लेकर किसी भी चीज का बिल भरने तक हर जगह आजकल क्रेडिट कार्ड की जरूरत रहती है. लेकिन अगर इस कार्ड का सही समय पर पेमेंट (Late Payment of Credit Card Bill) ना किया जाए तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है.

देश की बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अब लेट पेमेंट करने वालों को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. जो लोग भी क्रेडिट कार्ड का लेट पेमेंट करेंगे उन्हें अब ज्यादा पेमेंट चार्ज देना (Credit Card Late Payment of ICICI Bank) होगा. बैंक ने इस बात की जानकारी 7 जनवरी को अपने ग्राहकों को एक मैसेज और ईमेल के जरिए दे दी गई है.

इसके साथ ही बैंक ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड से कैश (Cash withdrawal From Credit Card) निकालना भी अब महंगा हो गया है. बैंक ने क्रेडिट कार्ड से कैश निकलने के चार्जेज को भी बढ़ाने का फैसला ले लिया है. यह सभी दरे अब 19 फरवरी 2022 से लागू हो जाएंगी.

बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि अगर आपका क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) 100 रुपये से कम है तो आपको किसी तरह का ज्यादा भुगतान नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, 100 से ज्यादा रुपये चुकाने की सूरत में आपको ज्यादा पैसे भरने होंगे. 100 से 500 रुपये लेट से भरने पर 100 का लेट पेमेंट चार्ज लगेगा.

वहीं अगर क्रेडिट कार्ड का बिल 501 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच में है तो आपको 500 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. वहीं 5 हजार से 10,000 के बीच में आपको 750 रुपये ज्यादा भरने होंगे.

वहीं 10,000 से 25,000 रुपये के बीच में बकाये पर आपको 900 की पेनाल्टी (Penalty for Late Payment of Credit Card Bill) देनी होगी. 25,000 रुपये से लेकर 50 जहार रुपये के बकाये पर आपको 1 हजार रुपये की पेनाल्टी देनी होगी. 50 हजार से ऊपर के बकाये पर आपको 1200 की पेनल्टी देनी होगी.

वहीं क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के नियम में भी बैंक ने बदलाव किए हैं. कार्ड से कैश निकालने पर कम से 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. यह 20 हजार रुपये तक के कैश के लिए लागू है.

20 हजार से ज्यादा अगर आप कैश निकलते हैं तो आपको 2.5 प्रतिशत के हिसाब से पेनल्टी देनी होगी. वहीं चेक रिटर्न और ऑटो डेबिट रिटर्न पर आपको कम से कम 500 रुपये चुकाने पड़ेंगे.