Home राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ से राजस्थान, UP-एमपी-दिल्ली जाने वाली 19 ट्रेनें रद्द, देखें- पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ से राजस्थान, UP-एमपी-दिल्ली जाने वाली 19 ट्रेनें रद्द, देखें- पूरी लिस्ट

0

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में 13 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी. भारतीय रेल के एसईसीआर ने ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल, रीवा, उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज और राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा व गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. दरअसल बिलासपुर मंडल के निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने की सूचना जारी की गई है. रेलवे ने 13 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक इन राज्यों को जाने वाली 19 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं.

रेलवे प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बिलासपुर मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट का काम जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस रूट पर तेजी से काम चल रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।. इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आएगी. इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों का समय बचेगा.

13 जनवरी से 2 फरवरी तक ये ट्रेनें रद्द
-ट्रेन नंबर 22169 : रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 26 जनवरी को
-ट्रेन नंबर 22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 27 जनवरी को
-ट्रेन नंबर 20971 : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को
-ट्रेन नंबर 22172 : शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को
-ट्रेन नंबर 18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18203 : दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18204 : कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी
-ट्रेन नंबर 22909 : वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी
-ट्रेन नंबर 22910 : पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 22867 : दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22 व 28 जनवरी
-ट्रेन नंबर 22868 : निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 व 29 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18201 : दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 21, 26 व 28 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18202 : नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 20471 : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 20472 : पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 26 जनवरी व 2 फरवरी
-ट्रेन नंबर 18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी
-ट्रेन नंबर 18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी
-ट्रेन नंबर 08740/08739 : बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी