Home देश कांग्रेस ने जारी की प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट, जानें किसे कहां से...

कांग्रेस ने जारी की प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में महिलाओं को प्राथमिका दी गयी है.कांग्रेस की इस लिस्‍ट में 41 नाम हैं, जिसमें 16 महिलाएं शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी 125 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की थी. पहली लिस्‍ट में 50 महिलाओं को जगह दी थी.

कांग्रेस ने सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीअ से संगीता त्‍यागी, अलीगढ़ की खैर सीट से मोनिका सूर्यवंशी और इगलास से प्रीति डांगर समेत 16 महिलाओं को मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस की इस लिस्‍ट में कैराना से हाजी अखलाक, मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, मेरठ से रंजन शर्मा, बागपत से अनिल देव त्‍यगी, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, आगरा कैंट से सिकंदर बाल्‍मीक और फतेहपुर सीकरी से हेमंत चाहर के नाम शामिल हैं.