Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

0

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन के दौरान पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खैरागढ़ श्री लवकेश धु्रव और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डोंगरगांव श्री कोमल सिंह को संभाग स्तर पर चयन कर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक शासकीय दिग्विजय स्नातकोŸार महाविद्यालय डॉ. शैलेन्द्र सिंह पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट बीएलओ के रूप में ग्राम सोनेसरार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा टंडन, ग्राम चारभांठा के सचिव श्री रोहित शिवारे, लखोली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम मंडले, डोंगरगांव के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री संतोष सिंह, ग्राम घुपसाल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राधिका बाई तथा ग्राम नेतामटोला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित किया गया। चुनावी साक्षरता क्लब के अंतर्गत मतदान के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए खैरागढ़ की पिंकी ठाकुर को सम्मान दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तर पर लक्की ड्रा के माध्यम से जिले के नये मतदाता डोंगरगांव के वार्ड नंबर 2 निवासी श्री कुनाल बरिये को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 32 हजार 64 नये मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाया। इसमें 18 से 19 वर्ष के बीच 17 हजार 400 नये मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, जिला साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।