Home देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने CM केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने CM केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के यहां सिविल लाइन्स स्थित आवास के बाहर सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Protest) किया. ‘दिल्ली राज्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक यूनियन’ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) की अनेक मांगों में से एक यह भी है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में मान्यता दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और नई शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग करते हुए तख्तियां प्रदर्शित की.

पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ मीटर की दूरी पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने “इंकलाब जिंदाबाद” और “कर्मचारी का दर्जा हमारा अधिकार” लिखी हुई तख्तियां प्रदर्शित कीं.

टीचरों को संभालने की नसीहत भी दी थी
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में गेस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे. सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा था कि केजरीवाल शिक्षकों से किए अपने वादे को भूल गए हैं. सिद्धू ने कहा था कि दिल्ली में शिक्षकों के 30 हजार पद खाली है. फिर गेस्ट टीचर्स को पक्का नहीं किया जा रहा है. इस दौरान सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें पंजाब की जगह पहले अपना घर यानि दिल्ली के टीचरों को संभालने की नसीहत भी दी थी.

पंजाब में लेक्चर दे रहे हैं लेकिन अपनी समस्याएं छिपा रहे हैं
दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर्स स्थायी नौकरी की मांग को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दे रहे थे. इससे पहले केजरीवाल 27 नवंबर को पंजाब में संविदा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा था कि प्रिय केजरीवाल, आप पंजाब में लेक्चर दे रहे हैं लेकिन अपनी समस्याएं छिपा रहे हैं.