Home राष्ट्रीय  दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर यलो अलर्ट...

 दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर यलो अलर्ट जारी

0

भारत (India) के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य के पास दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दी है. वहीं, विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत में बारिश के आसार हैं.

IMD की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 4 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक हल्की/मध्यम बारिश/बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज और उत्तराखंड में 3 और चार फरवरी को पृथक ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 3 फरवरी को पृथक भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी 3 और 4 फरवरी को यह स्थिति तैयार हो सकती है.

मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर (हिंडन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोए़डा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) और इससे सटे इलाकों में अगले दो घंटों में गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. विभाग ने कहा कि क्षेत्र में हवा 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग के अधिकारी सुरेंद्र पॉल ने जानकारी दी कि चंबा, स्पीती, कुल्लू, शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के लिए यलो अलर्ट है. उन्होंने बुधवार को बताया कि 48 घंटे भारी बर्फबारी के साथ काफी ठंडे होंगे.

विभाग ने जानकारी दी कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 3 और 4 फरवरी को हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. बिहार और झारखंड में भी आज गरज और बौछारों के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.

ठंड के क्या हैं हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस के आसार हैं. IMD ने बुधवार को बताया कि पश्चिम यूपी में शीत दिवस की स्थिति तैयार हो सकती है. भाषा के अनुसार, कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है और मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया है जो पिछली रात के 1.8 डिग्री से. तापमान से चार डिग्री कम है.

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार से दो दिनों के लिए और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर अभी 20 दिन के ‘चिल्लई-खुर्द’ की चपेट में है जो 40 दिन की कड़ाके की ठंड की अवधि ‘चिल्लई-कलां’ खत्म होने के बाद सोमवार से शुरू हुआ.