Home देश जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, घरों से बाहर...

जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

0

अब से थोड़ी देर पहले जम्मू कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 थी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा पर बताया जा रहा है. दहशत में घर से लोग बाहर निकल गए. फिलहला इस भूकंप में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली है. ये झटके सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए.

पाकिस्तान के पेशावर में भी झटके महसूस किए गए. जियो न्यूज़ के मुताबिक झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहर और खैबर पख्तूनख्वा में भी महसूस किए गए.बता दें कि पिछले महीने भी अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित बदगीस प्रांत में भूकंप आए थे. इस भूकंप के चलते 26 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
लगातार दूसरे दिन भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र रापड़ गांव में था. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने कहा, ‘शुक्रवार सुबह 10.16 बजे कच्छ के रापड़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 19.1 किलोमीटर की गहराई में था.’