Home देश Ration Card से आप भी लेते हैं फ्री अनाज तो अब मिलेगा...

Ration Card से आप भी लेते हैं फ्री अनाज तो अब मिलेगा दोगुना फायदा, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा

0

PMGKY को योगी सरकार ने होली तक बढ़ा दिया था, लेकिन चुनाव माहौल को देखते हुए सरकार ने राशन को महीने में दो बार देने का ऐलान किया था. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन की सुविधा देना शुरू की थी. शुरुआत में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे इस साल 30 नवंबर, 2020 के लिये आगे तक बढ़ा दिया गया था.

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: PMGKY) के तहत फ्री राशन दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मार्च 2022 तक लाभार्थियों को ये सुविधा दी जा रही है.
यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि लाभर्थियों को महीने में दो बार 5-5 किलो फ्री अनाज दिया जाएगा.

यूपी की सरकार ने गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों को 10 किलोग्राम फ्री राशन देने का ऐलान किया है. इसके अलावा लाभर्थियों को फ्री में दाल, खाने वाला तेल और नमक भी दिया जा रहा है.
देशभर में आई कोरोना महामारी के बाद ही सरकार ने फ्री राशन देने का ऐलान किया था. कोरोना महामारी में सभी को खाने के लिए मिलता रहे. इसी वजह से सरकार ने यह सुविधा शुरू की थी. गरीबों और जरूरतमंदों को खाने की परेशानी न हो इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना को मार्च 2022 तक बढ़ दिया था.