Home देश अगर 1 साल तक नहीं मिली पीएम किसान की किस्त फिर भी...

अगर 1 साल तक नहीं मिली पीएम किसान की किस्त फिर भी उठा सकते हैं योजना का फायदा, जानें नियम

0

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत हए चार महीने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन ऐसे कई किसान हैं जिन्हें किसी कारणवश साल भर से इस योजना के तहत एक भी किस्‍त नहीं मिली है. अगर पीएम किसान योजना के तहत आपको भी एक साल से किस्त के पैसे नहीं मिले हैं तो ये खबर आपके काम की है.

पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के FAQ सेक्‍शन में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर किसी को इस योजना के तहत साल भर से एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो भी वे अगली किस्‍त पाने के हकदार होंगे. लेकिन उससे पहले उन्‍हें उन गलतियों को सुधारना होगा, जिस वजह से पीएम किसान योजना की किस्‍त रुकी हुई है.

पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक 27 लाख से अधिक किसानों की ट्रांजेक्शल फेल हो गई यानी इनके खातों में छोटी छोटी गलतियों के कारण पैसा नहीं पहुंच पाया. अगर आपके खाते में IFSC कोड, बैक अकाउंट नंबर जैसी कोई भी गलती है तो पहले उसे ठीक कर लें. ताकि अगली किस्त में कोई दिक्कत न आए.

इन कारणों से अटक जाते हैं पैसे
>> किसान का नाम ENGLISH में होना जरूरी है. अगर आपका नाम हिंदी में है तो ठीक कर लें.
>> आवेदन में पात्र किसान का नाम और बैंक अकाउंट में अलग नाम होने या स्पेलिंग गलत होने पर.
>> आधार कार्ड में दिया गया नाम ही आवेदन में होना चाहिए.
>> IFSC कोड के गलत होने पर भी अटक जाते हैं पैसे.
>> दिया गया बैंक अकाउंट नंबर एक दम सही होना चाहिए.

इन सभी गलतियों को ठीक करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी. आप अपना आधार लेकर अपने पास के CSC, वसुधा केंद्र, सहज केंद्र में गलतियां ठीक करा सकते हैं.

ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं ये गलतियां
>> आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
>> यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा.
>> इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को ठीक करें.
>> अगर अकाउंट नंबर गलत है तो आपको अपने कृषि विभाग ऑफिस या लेखपाल से संपर्क करें.