Home देश रेलवे ने रद्द कीं 380 ट्रेनें, सफर के लिए घर से निकलने...

रेलवे ने रद्द कीं 380 ट्रेनें, सफर के लिए घर से निकलने के पहले यहां चेक करें Cancelled Trains की पूरी लिस्‍ट

0

इंडियन रेलवे (Indioan Railway) ने आज एक बार फिर से 380 ट्रेनों (Train) को रद्द (Canceled) कर दिया है. ये सभी ट्रेनें कोहरे (Fog) की वजह कैंसिल की गई हैं. इसके लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. बात दें कि यह  पहला मौका नहीं है जब भारतीय रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया हो. इससे पहले भी रेलवे ने इस सीजन में कई ट्रेनों को रद्द किया है. सर्दियों में अमूमन रेलवे के द्वारा इस तरह का फैसला लिया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोविड-19 और कोहरा दोनों की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं. बता दें देश में दिसंबर के आखिरी महीने से ही कोहरे की शुरुआत हो जाती है. जनवरी और फरवरी में अमूमन कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में कठिनाई होती है. खासतौर पर उत्तर भारत (North India) में मौसम की वजह से दिसंबर और जनवरी महीनों में ही कई फास्ट-सुपर फास्ट ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ जाता है.

आपक बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने एक बार में ही 750 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. शुक्रवार को 380 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है. 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है.

380 ट्रेनें आज फिर हुईं रद्द
आजकल विजिबिलिटी का कम होना भी ट्रेनों को रद्द करने का एक अहम कारण साबित हो रहा है. विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. जनवरी और फरवरी में अक्सर रेलवे को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. उत्तर भारत में मौसम के कारण रेलवे को इन दो महीनों में भारी घाटा भी उठाना पड़ता है.

380 ट्रेनें आज फिर हुईं रद्द
आजकल विजिबिलिटी का कम होना भी ट्रेनों को रद्द करने का एक अहम कारण साबित हो रहा है. विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. जनवरी और फरवरी में अक्सर रेलवे को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. उत्तर भारत में मौसम के कारण रेलवे को इन दो महीनों में भारी घाटा भी उठाना पड़ता है.