Home देश एयर इंडिया और एयर एशिया के पैसेंजर हो जाएं टेंशन फ्री, अब...

एयर इंडिया और एयर एशिया के पैसेंजर हो जाएं टेंशन फ्री, अब फ्लाइट कैंसिल होने पर भी कर सकेंगे यात्रा

0

टाटा ग्रुप (TATA Group) की एयरलाइंस एयर इंडिया (AI) और एयर एशिया इंडिया (AAIPL) के पैसेंजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब इन दोनों एयरलाइंस के कैंसिल होने पर उन्‍हें अपनी यात्रा रद्द नहीं करनी पड़ेगी.

टाटा समूह ने कहा है कि किसी कारण से दोनों एयरलाइंस की कोई फ्लाइट निलंबित होती है तो उसके यात्रियों को एक-दूसरे के विमानों में जगह दी जाएगी. एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया के बीच आपसी सहयोग की दिशा में उठाया गया यह पहला कदम है. इसके लिए दोनों एयरलाइंस में एक इंटरलाइन, कंर्सिडरेशंस ऑन इर्रेगुलर ऑपरेशन (IROPs) एग्रीमेंट हुआ है। यह एग्रीमेंट 2 साल यानी 9 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा।

टाटा समूह के पास अब 4 एयरलाइंस
पिछले महीने एयर इंडिया और एयर एशिया एक्सप्रेस का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद टाटा ग्रुप के पास अब कुल 4 एयरलाइंस हो गईं हैं. एयर एशिया इंडिया और विस्‍तारा पहले से ही उसके पास थी. एयर इंडिया का नया प्रबंधन कंपनी के संचालन, कार्यक्षमता और गुणवत्ता में सुधार पर फोकस कर रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए ही एयर एशिया इंडिया के साथ यह करार किया गया है.

7 साल से भारत में उड़ान भर रही एयर एशिया
एयर एशिया इंडिया भारत में 7 साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट नहीं शुरू हो सकी. टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 8 अक्टूबर, 2021 को कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए 18,000 करोड़ रुपये में बोली जीती थी। अब यह कंपनी समूह के पास आ गई है.