Home देश भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को पोलैंड...

भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को पोलैंड में किया जाएगा शिफ्ट

0

 रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine Crisis Live) को 18 दिन बीत चुके हैं. हालात सुधरने के बजाया और गंभीर होते जा रहे हैं. दोनों ही देश झुकने को तैयार नहीं है. इस बीच रविवार को विदेश मंत्रालय ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी भाग में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूक्रेन में स्थिति भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूस से स्थानानंतरिक किया जाएगा.

इससे पहले रविवार को यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी एक एक उच्च स्तरीय बैठक की. जानकारी के अनुसार बैठक में विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत कई अन्य बड़े मंत्रियों और अधिकारियों ने भाग लिया. पीएम मोदी ने बैठक में भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा साथ ही यूक्रेन रूस के बीच युद्ध से बदले वैश्विक स्थिति की भी समीक्षा की.

रूस यूक्रेन में लगातार हमले कर रहा है. अब रूस पश्चिम क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ तो वहीं यूक्रेन भी रूस के सामने झकने के बजाय लगातार उसके हमले का जवाब दे रहा है. यूक्रेन में खराब होती सुरक्षा स्थित हवाला देते हुए भारत सरकार ने रविवार को यूक्रेन के दूतावास को पोलैंड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

इस बीच रविवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस पर आरोप लगाया कि आज रूस के युद्ध अपारधियों ने हमारे एक और मेयर का अपहरण कर लिया. उन्होंने कहा कि रूसी लड़ाकों को जब लोगों ने अपना समर्थन नहीं दिया तो वह बर्बरता और आतंक पर उतर आए और इसके बाद उन्होंने ड्निप्रोरुद्ने के मेयर को अपहरण कर लिया.