Home देश अब पसीने छुड़ाएगी गर्मी, इस महीने 35 डिग्री पार कर जाएगा दिल्ली...

अब पसीने छुड़ाएगी गर्मी, इस महीने 35 डिग्री पार कर जाएगा दिल्ली का तापमान

0

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. तपती घूप के कारण अब घरों में एसी पंखे चलते नजर आ रहे हैं. तेज धूप के कारण तापमान में भी तेजी से बढ़त देखी जा रही है. वहीं अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और मार्च में ही ये 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. इसके साथ ही धूप में अीीी और तेजी बढ़ सकती है जो लोगों को फिलहाल राहत नहीं देगी. वहीं बारिश के भी अब किसी भी तरह के आसार नहीं है जिससे मौसम में गर्माहट जारी रहेगी.

सबसे गर्म दिन
वहीं रविवार को दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं स्काइमेट के अनुसार सोमवार और मंगलवार को तेज हवाएं चलेंगी, हालांकि इससे तापमान में कमी नहीं होगी लेकिन बढ़त भी दर्ज नहीं की जाएगी. इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. आसमान साफ होने के चलते मार्च के महीने में ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

तेज धूप बढ़ा रही तापमान
वहीं तेज धूप रहने और दिनभर आसमान साफ रहने के चलते अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़त देखी जा रही है. ये बढ़त आगे भी जारी रहेगी और लोगों को रात में भी गर्मी का अहसास होना शुरू हो जाएगा. रविवार के मौसम पर नजर डाली जाए तो न्यूनतम तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई और ये 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान भी हर दिन बढ़ता हुआ दिखाई देगा.