Home देश GATE Result 2022: गेट 2022 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करना है...

GATE Result 2022: गेट 2022 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करना है चेक

0

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर द्वारा ग्रेजुएट एटीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, GATE परीक्षा 2022 का रिजल्ट (GATE Result 2022) जारी कर दिया गया है. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. बता दें कि आज सिर्फ गेट 2022 का रिजल्ट (GATE Result 2022) जारी किया गया है, उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 21 मार्च को जारी होंगे.

बताते चलें कि रिजल्ट (GATE Result 2022) जारी होने के बाद अब गेट का स्कोरकार्ड रिजल्ट तिथि से तीन साल तक के लिए वैलिड रहेगा. इसके माध्यम से उम्मीदवार आईआईटी समेत कई अन्य संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही कई पीएसयू में नौकरी भी पा सकते हैं.

गेट 2022 में कुल 29 पेपर हुए थे. जिसमें कई पेपर एक सत्र में ही हुए थे. हांलाकि कुछ पेपर कई सत्रों में आयोजित किए गए थे. उनके लिए नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के आधार पर रिजल्ट (GATE Result 2022) तैयार किए गए हैं.