Home देश Delhi Metro Stations पर नहीं होगी अब कॉल ड्रॉप की समस्या, नेटवर्क...

Delhi Metro Stations पर नहीं होगी अब कॉल ड्रॉप की समस्या, नेटवर्क सही करने को लेकर DMRC ने बनाया प्लान

0

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने उन यात्रियों को राहत दी है जिन्हें यात्रा के दौरान मोबाइल कनेक्टविटी का सामना करना पड़ता था. क्योंकि दिल्ली मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर खराब मोबाइल कनेक्टिविटी की वजह से कॉल ड्रॉप करना पड़ता था. अब डीएमआरसी ने तीन कॉरिडोर के 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर मोबाइल कनेक्टिविटी के सुधार के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

दिल्ली मेट्रो ने पिछले साल ही अंडरग्राउंड स्टेशन पर नेटवर्क सुधार के लिए काम किया था. अब एक बार फिर से 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर नेटवर्क सुधार के लिए काम किया जा रहा है. इसमें इन स्टेशनों पर सेलुलर कवरेज के लिए इन बिल्डिंग सॉल्यूशंस का लाइसेंस शामिल है.

डीएमआरसी के प्रवक्ता के अनुसार जिन 29 मेट्रो स्टेशनों पर काम किया जाएगा उनमें से 20 स्टेशन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर हैं. वहीं छह स्टेशन वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) पर और तीन ब्लू लाइन (द्वारका) पर हैं. 

इसके साथ ही डीएमआरसी बेहतर नेटवर्क के लिए कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, एम्स, ग्रीन पार्क, हौज खास, मालवीय नगर, साकेत, गुरु तेग बहादुर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पर काम कर रहा है

डीएमआरसी और टीसीआईएल की तकनीकी टीम ने स्टेशनों और सुरंगों आदि पर केबल बिछाने और उपकरणों की स्थापना शुरू कर दी है और काम दो-तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है. इससे पहले अन्य लाइनों को मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ अपग्रेड किया जा चुका है.