Home देश आज फिर बढ़ गए रेट, जानिए आपके शहर में कितने रुपए लीटर...

आज फिर बढ़ गए रेट, जानिए आपके शहर में कितने रुपए लीटर हुआ पेट्रोल

0

पेट्रोल-डीजल के दाम आज शनिवार को फिर से बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते चौथी बार रेट बढ़ाया है. आज भी देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है.

पैसे पैसे करके इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के भाव 3.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं. इस हफ्ते के पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 45 फीसदी महंगे हो चुके हैं.आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए प्रति लीटर औ डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 98.61 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 113.35 रुपये और डीजल 97.55 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 104.43 रुपये और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 108.01 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.