Home देश CBSE Results 2022: कल तक रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं...

CBSE Results 2022: कल तक रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं 12वीं के छात्र, CBSE ने बताया तरीका

0

 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 नई शिक्षा नीति 2020 के तहत दो टर्म में आयोजित हो रही है. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) जारी किया जा चुका है. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने के बजाय स्कूलों में 10वीं और 12वीं के टर्म 1 के अंक भेज दिए थे.

कई छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Results 2022) से असंतुष्ट होते हैं. अगर आप सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में शामिल हुए थे और अपने रिजल्ट से नाखुश हैं तो कॉपी के रीवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. जानिए कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का पूरा प्रोसेस (CBSE Board Revaluation Process).

कल तक करें अप्लाई
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए 31 मार्च 2022 तक का वक्त दिया गया है. इस हिसाब से सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 12वीं के छात्रों के पास कल तक समय है. इसके बाद किसी को भी किसी भी स्थिति में दोबारा चेकिंग के लिए अप्लाई करने का मौका नहीं दिया जाएगा.

पुनर्मूल्यांकन के लिए कैसे अप्लाई करें?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के किसी भी विषय की कॉपी रीचेक करवाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं (CBSE Board 12th Revaluation Process)-

1- सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर ‘School Request Submission for Resolution (Term-I Exam Result-2022) लिंक पर क्लिक करें.
3- यहां कैंडिडेट्स को अपना लॉगिन क्रिडेंशियल भरना होगा.
4- अपने स्कूल के सीबीएसई रिजल्ट के रीचेंकिग लिंक पर क्लिक करें.