Home देश आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए 12वीं में पढ़ने होंगे ये 3 विषय,...

आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए 12वीं में पढ़ने होंगे ये 3 विषय, AICTE ने नियमों में बदलाव को लेकर दी सफाई

0

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कहा है कि आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए कक्षा 12वीं में फिजिक्स (Physics) केमेस्ट्री (Chemistry) और गणित (Math) की पढ़ाई अनिवार्य है. हालांकि इसी हफ्ते AICTE ने ऐलान किया था कि आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री अब अनिवार्य विषय नहीं रहेंगे. लेकिन अब काउंसिल की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है. AICTE ने कहा है कि आर्किटेक्चर में किसी भी स्टूडेंट को दाखिला काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) के हिसाब से मिलेगी. यानी एडमिशन के लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे.

एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा , ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आर्किटेक्चर की पढ़ाई की देखरेख अब काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की तरफ से ही किया जाएगा. इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि एडमिशन में क्या आवश्यकता है.’

क्या है मौजूदा नियम?
सीओए के मौजूदा मानदंडों में कहा गया है, ‘किसी भी उम्मीदवार को आर्किटेक्चर कोर्स में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जब तक कि उसने फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित में कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास न की हो.’

नियमों में बदलाव
करीब दो साल पहले सीओए ने अनिवार्य फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को खत्म करने का सुझाव दिया था, लेकिन फिर उन्होंने पिछले साल अपने फैसले को उलट दिया. लेकिन इसी हफ्ते AICTE ने ऐलान के बाद आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. AICTE ने एक हैंड बुक जारी करते हुए कहा था है कि फैशन टेक्नोलॉजी और पैकेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स में दाखिले के लिए भी मैथ्स से 12वीं पढ़ना जरूरी नहीं है.