Home देश HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें...

HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें बढ़ीं, जानें डिटेल

0

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है. संशोधित दर 6 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है. एचडीएफसी बैंक 50 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी वार्षिक ब्याज दर दे रहा है. 50 लाख रुपए से अधिक जमा वाले सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर 3.50 फीसदी होगी.

इसी के साथ एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर में भी वृद्धि की है. सेविंग अकाउंट्स की ब्याज दर को इस प्रकार संशोधित किया गया है-

ये हैं सेविंग अकाउंट्स की नई ब्याज दरें
50 लाख रुपये से कम : 3 फीसदी
50 लाख रुपये से अधिक : 3.5 फीसदी

बैंक की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, सेविंग अकाउंट्स पर नई ब्याज दरें घरेलू के साथ नॉन रेजिडेंट आर्डिनरी अकाउंट्स (NRO), नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट्स (NRE) पर लागू होंगी. एनआरओ अकाउंट कोई भी एनआरआई भारत में कमाए हुए पैसे को जमा कर सकता है. यह आमदनी किराया, पेंशन या कोई दूसरी आमदनी हो सकती है. सेविंग अकाउंट में ब्याज की गणना आपके खाते में दैनिक शेष राशि के आधार पर की जाएगी. बैंक तिमाही अंतराल पर इसका भुगतान करेगा.
एफडी की ब्याज दरें बढ़ाईं
एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दर में भी वृद्धि की है जो 1 से 2 दो साल में मेच्योर होती है. नई दरें 6 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं. इस वृद्धि के बाद, बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर 2.5 फीसदी से 5.6 फीसदी तक की ब्याज दर देता है.