Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी घोषणा के अनुरूप राजाराव पठार में देवगुड़ी के विकास, शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा की स्थापना और स्मारक निर्माण तथा बूढ़ादेव स्थल के विकास के लिए 65 लाख रुपए की राज्य राशि वीर मेला आयोजन समिति को प्राप्त हो चुकी है। प्रतिनिधि मंडल ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष 10 दिसंबर को बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के राजाराव पठार में आयोजित वीर मेले में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 65 लाख रुपए की राशि विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई, वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार के महासचिव श्री कृष्ण कुमार ठाकुर एवँ सदस्यगण उपस्थित थे।