Home देश  हावड़ा रूट की इन ट्रेनों में आज से हो रहा बड़ा बदलाव,...

 हावड़ा रूट की इन ट्रेनों में आज से हो रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों को इससे मिलेगा ये फायदा

0

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-जोधपुर- हावड़ा और हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा ट्रेनों (Trains) के ठहराव में परिवर्तन किया गया है. रेलवे (Indian Railways) की ओर से इन ट्रेनों को दोनों दिशाओं में झारखंड (Jharkhand) के पारसनाथ स्टेशन (Parasnath Station) पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों को ठहराव मिलने से यात्रियों को बड़ा फायदा मिल सकेगा. यात्रियों की ओर से इन ट्रेनों को स्टेशन पर ठहराव देने की लंबे समय से मांग की जा रही थी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-जोधपुर-हावडा एवं हावडा-बीकानेर-हावडा ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है जोकि निम्नानुसार रहेगा.

1. ट्रेन संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.04.22 से पारसनाथ स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन व 04.05 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या 12308, जोधपुर-हावडा रेलसेवा दिनांक 14.04.22 से पारसनाथ स्टेशन पर 23.17 बजे आगमन व 23.19 बजे प्रस्थान करेगी.

3. ट्रेन संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.04.22 से पारसनाथ स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन व 04.05 बजे प्रस्थान करेगी.

4. ट्रेन संख्या 22308, बीकानेर-हावडा रेलसेवा दिनांक 13.04.22 से पारसनाथ स्टेशन पर 23.17 बजे आगमन व 23.19 बजे प्रस्थान करेगी.