Home देश पीएम किसान सम्‍मान निधि चाहिए तो समय पर कराएं आधार का वेरीफिकेशन,...

पीएम किसान सम्‍मान निधि चाहिए तो समय पर कराएं आधार का वेरीफिकेशन, ये है आसान प्रक्रिया

0

पीएम किसान सम्‍मान‍ निधि अगर चाहिए तो समय पर आधार वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य हो गया है. अगर आधार का वेरीफिकेशन नहीं हुआ तो पीएम सम्‍मान निधि की किस्‍त नहीं मिलेगी. आधार वेरीफिकेश्‍न आसानी से किया जा सकता है और आप कंप्‍यूटर फ्रेंडली नहीं हैं तो इसके वेरीफिकेशन के अन्‍य तरीके हैं. केन्‍द्र सरकार ने 31 मई तक वेरीफिकेशन के लिए समय निर्धारित किया है.

किसानों को दी जाने वाली पीएम सम्‍मान निधि की 11वीं किस्‍त मिलनी है. केन्‍द्र सरकार ने इसके लिए आधार का वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. काफी संख्‍या में किसानों का आधार वेरीफाई नहीं है. अभी तक ऐसे सभी किसानों को पीएम किसान निधि का भुगतान किया जा रहा था. लेकिन 11वीं किस्‍त से पहले इसके वेरीफिकेशन की शर्त अनिवार्य कर दी गई है.

इस तरह आधार स्‍वयं किया जा सकता है वेरीफाई

आपको सबसे पहले https://www.pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल पर लिंक खोला गया है. किसान सीधे लिंक पर जाकर अपना आधार वेरीफाई कर सकते हैं. अगर कंप्‍यूटर फ्रेंडली नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. आप किसी जनसेवा केन्‍द्र जाकर अपना आधार वेरीफाई करा सकते हैं. अगर आसपास कोई जनसेवा केन्‍द्र नहीं है तो बैंक में जाकर भी आधार वेरीफाई कराया जा सकता है.

केन्‍द्र के निर्देश पर राज्‍य सरकारें सक्रिय

केन्‍द्र सरकार के निर्देश पर राज्‍य सरकारें सक्रिय हो गयी हैं. जिलों के कृषि अधिकारी किसानों को आधार वेरीफाई कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं. एनसीआर गाजियाबाद के कृषि अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लाभार्थी जनसेवा केन्दों एवं बैंक में जाकर आधार लिंक करा सकते है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी आगामी किस्त पर रोक लग जाएगी. साथ ही निर्देश दिए कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में कृषकों का आधार, मोबाइल, बायोमैट्रिक से लिंक कराना सुनिश्चित करें.

PROMOTED CONTENT
By