Home देश राजनाथ सिंह ने किया जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने का जिक्र, जानें क्या...

राजनाथ सिंह ने किया जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने का जिक्र, जानें क्या कुछ कहा

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि तीनों रक्षा सेवाएं जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को जल्द से जल्द हटाना चाहती हैं. रक्षा मंत्री असम के गुवाहाटी में 1971 के युद्ध के दिग्गजों के अभिनंदन के दौरान बोल रहे थे. यह पहली बार नहीं है जब राजनाथ सिंह ने कश्मीर घाटी में अफस्पा को हटाने पर बात की है. 2015 में गृह मंत्री के रूप में जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान भी सिंह ने कहा था कि सशस्त्र बल अधिनियम को स्थिति के अनुकूल होने पर हटाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, “कुछ लोग यह मानते हैं कि भारतीय सेना नहीं चाहती है कि अफस्पा हटे, लेकिन मैं आज इस मंच से कहना चाहता हूं कि आंतरिक सुरक्षा के मामले में भारतीय सेना की न्यूनतम भूमिका होती है. सेना तो यही चाहती है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह से सामान्य हो और वहां से भी अफस्पा हट सके.”