Home देश एचडीएफसी बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की, जानिए प्रति...

एचडीएफसी बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की, जानिए प्रति शेयर कितना मिलेगा

0

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. बैंक 1550 फीसदी यानी प्रति शेयर 15.50 रुपये का डिविडेंड देगा. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के शुद्ध लाभ में से एक रुपये के शेयर पर 15.50 रुपये का लाभांश यानी डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह निर्णय आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड पाने वाले सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की तारीख 13 मई, 2022 रखी गई है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के लिए एकल आधार पर शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की उछाल के साथ 10,055.20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है.

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय
इस महीने की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक में उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई थी. विलय की घोषणा के अगले दिन दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. लेकिन अगले दिन इनके शेयर भाव गिरने लगे. यह गिरावट लगातार बनी रही और दोनों कंपनियों के शेयरों में लगभग 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

शेयरों की कीमतों में गिरावट अस्थायी
हालांकि शेयरों में गिरावट को लेकर एचडीएफसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि शेयर की कीमतों में गिरावट अस्थायी है और ‘सब ठीक है.’ उन्होंने कहा कि शेयरों की कीमतों में आई गिरावट उसके फायदे के बारे में सही तरीके से बात नहीं पहुंचा पाने के कारण हुई. उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही के परिणाम आने की वजह से कुछ बाध्यताएं थी. इसके कारण हम विलय के लाभ को लेकर सही तरीके बात नहीं रख पाये.