Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, मास्क और 2 गज की...

छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, मास्क और 2 गज की दूरी फिर की गई जरूरी

0

छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई गाइडलाइन राज्य शासन ने जारी की है. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते फिर से गाइडलाइन जारी की गई है. नए आदेश के तहत अब फिर से सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, अस्पताल, कार्यालयों, व्यावसायिक संस्थानों में मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है. मास्क के साथ ही कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोविड महामारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनाना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.