Home देश ये फाइनेंस कंपनी FD पर दे रही है बैंकों से भी ज्यादा...

ये फाइनेंस कंपनी FD पर दे रही है बैंकों से भी ज्यादा ब्याज, फटाफट यहां चेक करें नई दरें

0

निवेश के लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरें बढ़ा दी है. इसी कड़ी में फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस ने भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस ने विभिन्न जमाओं पर ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. वरिष्ठ नागरिकों को एक चौथाई फीसदी यानी 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देने का कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है. बजाज समूह की इस एनबीएफसी की नई दरें 25 अप्रैल से प्रभावी हो गई है.

60 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि
बजाज फाइनेंस की ओर से सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 22 महीने की जमाओं पर किया गया है. इस अवधि की जमाओं पर अब 5.65 फीसदी की बजाय 6.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यानी इसमें 60 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई है. जबकि 44 महीने की जमा पर 6.8 फीसदी की तुलना में 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 24-35 महीने की जमाओं पर अब 6.4 फीसदी और 36-60 महीने की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधियों की जमाओं पर अब क्रमशः 6.65 फीसदी और 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा.

स्पेशल एफडी पर 7.35 फीसदी ब्याज
बजाज फाइनेंस सभी ग्राहकों के लिए स्पेशल रेट भी ऑफर कर रहा है. इसके तहत कुछ चुनिंदा अवधि की जमाओं पर 7.35 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. 44 महीने की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 60 साल तक के नागरिकों को 7.1 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यह सार्वजनिक और निजी बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा है. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अभी सबसे ज्यादा 6.3 फीसदी तक ब्याज एफडी पर दे रहा है. यह ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है. इसके मुकाबले बजाज फाइनेंस के स्पेशल एफडी की दर 0.95 फीसदी ज्यादा है.

बजाज फाइनेंस एफडी पर अर्जित ब्याज के नियमित भुगतान का विकल्प भी देता है. निवेशक भुगतान के चार विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं. ये हैं- मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सुविधा ज्यादा फायदेमंद है.