Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh News: नया रायपुर के प्राभावित किसानों को इस तारीख से मिलेगा...

Chhattisgarh News: नया रायपुर के प्राभावित किसानों को इस तारीख से मिलेगा बसाहट पट्टा, इतने गांवों में हुआ है सर्वे

0

नया रायपुर में पिछले 3 महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है. अब किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिला प्रशासन ने किसानों की इसी महीने से बसाहट पट्टा देने का एलान कर दिया है. 20 मई को अभनपुर और मंदिर हसौद तहसील की 770 आबादी को बसाहट पट्टा दिया जाएगा. बसाहट पट्टा को लेकर पिछले एक महीने से दस्तावेज सत्यापन चल रहा है. यह काम अपने अंतिम चरण में है इसलिए बसाहट पट्टा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बसाहट पट्टा के लिए 12 गांव का सर्वे पूरा हुआ

दरअसल नवा रायपुर के कुल 12 गांवों की बसाहटों का सर्वे नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा राजस्व विभाग के माध्यम से कराया गया है. इस सर्वे में मंदिर हसौद उप तहसील के 10 गांवों में 581 बसाहट और अभनपुर तहसील के दो गांवों की 189 बसाहट आबादी भूमि की पहचान की गई है. सर्वे के बाद बसाहटों और आबादी भूमि के पहले से जारी पट्टों का परीक्षण भी तहसीलदारों द्वारा कराया जा चुका है.

इन गांवों में आबादी बसाहटों को मिलेगा पट्टा
बसाहट पट्टा को लेकर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने दावा आपत्तियों के निराकरण से लेकर ग्राम सभा के अनुमोदन और पट्टा बांटने का पूरा कार्यक्रम तय कर दिया है. इसके अनुसार मंदिर हसौद उप तहसील के नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सर्वे किए गए गांवों में सूची का प्रकाशन 22 अप्रैल को किया गया है. इस पर दावा आपत्तियां भी मंगा ली गई हैं. 30 अप्रैल से 6 मई तक इन दावा आपत्तियों का निराकरण और स्थल जांच की जाएगी. दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद सूची तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन का काम 7 मई से 13 मई तक किया जाएगा. ग्राम सभा से अनुमोदित सूची के अनुसार पट्टे 14 मई से 20 मई तक तैयार किए जाएंगे. उन पट्टों का वितरण 20 मई को ही किया जाएगा.

वहीं बताया गया है कि 20 मई को खपरी, छतौना, कयाबांधा, झांझ, चीचा, कोटराभाठा, रीको, सेंघ, नवागांव खपरी, नवागांव खुटेरी, उपरवारा और तूता गांव में पट्टा वितरण शुरू कर दिया जाएगा.