Home देश बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज...

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दर

0

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में कटौती की है. बीओआई (BOI) ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के जमा पर ब्याज दर में कटौती की है जबकि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी (FD) की दरों में संशोधन किया है. बैंक की नई दरें 1 मई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये तक बैलेंस है तो उसे अब केवल 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस रहने पर 2.90 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा. 1 लाख रुपये तक के बैलेंस के मामले में ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की गई है. 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस रहने पर ब्याज दर में कोई कटौती नहीं की गई है.

बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें
बैंक अब 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 से 45 दिनों की मैच्योर अवधि के लिए 2.85 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा. बैंक 46 दिनों से 90 दिनों और 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.85 फीसदी ब्याज देगा. 180 दिनों से 269 दिनों और 270 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब बैंक ऑफ इंडिया से 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.

1 साल और उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली रुपया एफडी पर ब्याज दर 5.00 फीसदी होगी, जबकि 2 साल और उससे अधिक लेकिन 10 साल से कम की जमा पर ब्याज दर 5.20 फीसदी होगी.