Home देश सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज कितना बढ़ा...

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज कितना बढ़ा भाव

0

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 559 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1,179 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 559 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 1,179 रुपये की तेजी के बाद 63,427 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 62,248 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.

FY22 में सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
उल्लेखनीय है कि देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था.