Home देश EPFO: डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी ईपीएफओ की सुविधाएं, कर्मचारी ऐसे कर पाएंगे...

EPFO: डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी ईपीएफओ की सुविधाएं, कर्मचारी ऐसे कर पाएंगे इनका इस्तेमाल

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) लगातार अपने अंशधारकों के लिए सुविधाओं और सेवाओं में बढ़ोतरी करता जा रहा है. इसी कड़ी में ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को एक और सुविधा मुहैया कराई है. अगर आप भी ईपीएफओ के अंशधारक हैं तो यह खबर आपके मतलब की है.

ईपीफओ के अंशधारक अब डिजिलॉकर (Digilocker) की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की सभी सेवाएं अब डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी. डिजिलॉकर पर आसानी से इन सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कर्मचारियों को अपने मोबाइल पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा.

ईपीएफओ ने दी जानकारी
ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया कि उसके अंशधारक यूएएन कार्ड (UAN Card), पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले भी ईपीएफओ ने यह जानकारी दी थी. सदस्यों की सुविधा के लिए एक बार फिर यह जानकारी दी जा रही है.

कैसे मिलेंगी सुविधाएं
डिजिलॉकर पर मिलने वाली ईपीएफओ की सेवाओं जैसे यूएएन कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर और स्कीम सर्टिफिकेट के लिए इस प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्टर करने के बाद इसे वेरिफाई करना जरूरी होगा. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर पर डालना होगा.
कैसे करें डिजिलॉकर का इस्तेमाल
ईपीएफओ मेंबर्स डिजिलॉकर की वेबसाइट से या फिर अपने स्मार्टफोन से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और यूजर आईडी बनाएं. अपने डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए आपको लॉग-इन करना होगा जिसके लिए अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद आप डिजिलॉकर के जरिए ईपीएफओ की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.