Home देश Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आया कितना उछाल,...

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आया कितना उछाल, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

0

देश के सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. पूरे कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 722 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्द की गई है जबकि चांदी के भाव में 1962 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखा गया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 मई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,305 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 51,027 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है था. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,042 से बढ़कर 62,004 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.

हम आपको बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती रहती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी की गई दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में इतना बदला सोने का रेट

16 मई, 2022-     50,305 रुपये/10 ग्राम

17 मई, 2022-     50,593 रुपये/10 ग्राम

18 मई, 2022-     50,283 रुपये/10 ग्राम

19 मई, 2022-     50,682 रुपये/10 ग्राम

20 मई, 2022-     51,027 रुपये/10 ग्राम

पिछले एक सप्ताह में इतना बदला चांदी का रेट

16 मई, 2022-    60,042 रुपये प्रति किग्रा

17 मई, 2022-    61,302 रुपये प्रति किग्रा

18 मई, 2022-    61,149 रुपये प्रति किग्रा

19 मई, 2022-    61,087 रुपये प्रति किग्रा

20 मई, 2022-    62,004 रुपये प्रति किग्रा

आयात में बढ़त

गौलतलब है कि देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था.

जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात बढ़ा

गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. हाल ही में इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने जानकारी दी थी कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.